Ranchi:अपराधियों का साहस,दरवाजे के पास खड़ी महिला का चेन छिन भागे

राँची।राँची में अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे दरवाजे के पास खड़ी महिलाओं का अब चेन छिनतई कर फरार हो जा रहे है। गुरुवार को दिन के 11.34 बजे धुर्वा में क्वाटर नंबर ए टू 139(टी) में रहने वाली गंगोत्री देवी अपने घर के दरवाजे के सामने खड़ी थी। उसी समय बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उनमें से एक ने उतर कर गले से चेन छिन लिया फिर फरार हो गए। घटना के बाद गंगोत्री देवी ने शोर भी मचाया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे।

error: Content is protected !!