Ranchi:बड़ा तालाब में अनियंत्रित होकर गिरा कार,तीन युवकों ने दिखाया बहादुरी,एक बच्ची,एक महिला समेत तीन लोगों की बचाई जान

राँची।राजधानी राँची के बड़ा तालाब में अनियंत्रित होकर कार तालाब में गिर गई।यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब की है जहां सोमवार की दोपहर अनियंत्रित होकर एक कार बड़ा तालाब में जा गिरी।इस हादसे में कार में सवार बच्ची समेत तीन लोगों की जान स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बड़ा तालाब के पास से गुजर रही कार तेज गति से जा रही थी इसी दौरान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार जाकर बड़ा तालाब में गिर गई। उसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे तीन युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कार में सवार तीनों लोगों की जान बचाई।

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

कार में एक महिला दो साल की बच्ची सहित एक व्यक्ति कार में मौजूद था, जिन युवकों ने जान बचाई में उसमे मो मोहसिन,मो अरमान ,और मो साजिद शामिल है। बाद में अरमान ने अपने कार से महिला बच्ची सहित व्यक्ति को उसके घर तक ले जा कर छोड़ दिया।

error: Content is protected !!