Ranchi:चोरों का आतंक जारी,फिर कई दुकानों का ताला तोड़ा,चोरी का प्रयास,सीसीटीवी देख भागे चोर….

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा स्थित सेक्टर 1 मार्केट में बीती रात चोरों ने चार दुकानों में चोरी का प्रयास किया है।नालंदा स्टोर्स,नरेश सैलून,लक्की शू हाउस और एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान ताला तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे।लेकिन कैमरे को देखकर वहां से भाग निकले।सुबह ताला टूटा देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। पेट्रोलिंग टीम ने आकार मामले की जानकारी ली। इस चोरी से कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है।लेकिन इसको लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं। पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाती है।रात में पुलिस की गाड़ी पेट्रोलिंग में होती है।इसके बावजूद चोर सड़क किनारे स्थित दुकानों को निशाना बनाकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।दुकानदारों ने बताया कि एक महीने पहले भी आधा दर्जन दुकानों में ताला तोड़कर चोरी हुई थी।अभीतक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!