खूँटी के रेमता डैम में डूबने से राँची के छात्र की मौत

खूंटी।झारखण्ड के राँची जिले के नामकुम प्रखंड से सटे खूंटी के रेमता डैम में डूबने से टीटीसी,राँची के छात्र 25 वर्षीय मरियानुस लकड़ा की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन के लगभग दो बजे के आसपास की है। सूचना मिलने पर पुलिस शुक्रवार की शाम के पांच बजे रेमता डैम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक मरियानुस लकड़ा मूलरूप से गुमला जिले के डुमरी प्रखंड के आकाशी पकरीटोली का निवासी था। मृतक के दोस्त लखी प्रकाश ने बताया कि मरियानुस अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को रेमता डैम आया था, जहां नहाने के क्रम में डैम के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!