तेज रफ्तार ट्रॉली असंतुलित होकर पुल के नीचे गिरी, कोई हताहत नहीं

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-धरमपुर एनएच-333ए तसर केंद्र के समीप शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार एक ट्रॉली असंतुलित होकर पुल के डिवाइडर से टकराकर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हालांकि घटना में चालक व उपचालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है।जानकारी के अनुसार ट्रॉली गोड्डा की ओर से हिरणपुर जा रही थी। लिट्टीपाड़ा तसर केंद्र के समीप सड़क पर बने संकरा पुल पर रात के समय चालक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए लगभग 20 फीट पुल के नीचे पानी में गिर गया। घटना में चालक व उपचालक बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया।शनिवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है।