Ranchi:साप्ताहिक बाजार से स्कूटी चोरी किया,स्कूटी का नम्बर बदला,15 हजार में बंधक रखा,आरोपी गिरफ्तार
राँची।नामकुम थाना पुलिस ने दो माह पहले चोरी हुई स्कूटी का नंबर बदलकर दूसरे से पैसे लेकर बंधक रखने के आरोपी मनोज नायक को गिरफ्तार कर लिया है।नामकुम थाना में ग्रामीण एसपी ने बताया कि मोहन लोहरा ने राजाउलातू बुध बाजार से स्कूटी चोरी होने की 12 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 2 मार्च को मोहन ने बुध बाजार के समीप स्कूटी होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने स्कूटी के साथ सुरेश बड़ाइक,पिता भीम बड़ाइक कुटीयातु तेतरी निवासी को पुलिस ने पकड़ा।जांच के क्रम में सुरेश बड़ाइक ने बताया कि मनोज नायक ने साला की स्कूटी बताते हुए 15000 लेकर बंधक रखा है। इंजन एवं चेचिस नंबर मिलाया गया तो स्कूटी मोहन लोहरा की निकली।पुलिस के दबाव को देखते हुए मनोज नायक ने थाने में सरेंडर कर दिया एवं बुध बाजार से चोरी की बात स्वीकार की।शुक्रवार को कोरोना जांच के बाद जेल भेजा जाएगा।