Ranchi:थाना प्रभारी ने बुलेट बाइक से करीब 3 किलोमीटर पीछा कर वाहन चोर को दबोचा,चोरी का ऑटो और स्कूटी बरामद..

राँची।राजधानी राँची के पुंदाग ओपी पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोरी के अभियुक्त मोहम्मद मुमताज अली (26) वर्ष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त इलाही नगर फातिमा मस्जिद के पास रहता है। उसने एक ऑटो की चोरी की थी। उसके पास से पुलिस ने चोरी का ऑटो बरामद कर लिया है।उसकी निशानदेही पर पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने चोरी का एक स्कूटी भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार,ऑटो में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था।आरोपी मुमताज गाड़ी का नम्बर प्लेट भी बनाता है।बताया जाता है कि जब पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार को सूचना मिली कि आरोपी ऑटो लेकर जा रहा है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने बाइक से पीछा किया और करीब 3 किलोमीटर तक आरोपी थाना प्रभारी को चकमा देता रहा लेकिन आखिर बुलेट की रफ्तार के आगे ऑटो नहीं भाग पाया और आरोपी को दबोचा गया।अकेले थाना प्रभारी को देख आरोपी भागने की कोशिश की लेकिन थाना प्रभारी के गिरफ्त में आने के बाद भाग नहीं सका।इसी बीच थाना के वाहन चालक पीटर ओड़िया भी पहुँच गए।फिर दोनों ने आरोपी को पकड़कर थाना लाया।

error: Content is protected !!