Ranchi:राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

राँची।सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दौरान रविवार को राँची पुलिस लाइन में राष्टीय एकता दिवस परेड का कार्यक्रम आयोजित हुआ।राँची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इस मौके पर पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने सभी पुलिस जवानों को संकल्प दिलाया।

एसएसपी की मौजूदगी में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों को संकल्प दिलाया कि वह राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे पर विखंडन नहीं होने देंगे की शपथ ली।इस दौरान सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी ,सिटी डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!