Ranchi:हथियार खरीद-बिक्री के दौरान गोली चली,चतरा का युवक पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार,दो फरार,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड से पिस्टल और गोली के साथ युवक गिऱफ्तार। युवक की पहचान शशि कुमार के रूप में हुई है वह मूल रूप से राधा नगर इटखोरी चतरा जिला का रहने वाला है।वर्तमान में मोरहाबादी के पास एक लॉज में रहता है।गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है, कि उसके पास से यह पिस्टल कहां से आया और उसकी मंशा क्या थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक और राजा से पिस्टल खरीद बिक्री के दौरान खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचा था।इसी दौरान वह बाथरूम के बगल में पिस्टल चेक करने लगा जिससे फायरिंग हो गयी। गोली की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग ने पकड़ लिया और टीओपी को सौंपा दिया।उसके पास एक पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद हुआ है।वहीं अन्य दोनों युवक भागने में सफल रहा है।बताया जा रहा है कि पिस्टल मुंगेर से लेकर आया था और राँची में खरीद बिक्री कर रहा था।पुलिस जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!