Ranchi:जान देकर दोस्त को बचाया,दोस्त को नदी में डूबता छोड़कर अन्य दोस्त भाग गया,महिला ने साड़ी फेंक कर बचाने की कोशिश की नहीं बचा पायी

राँची।राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार कुम्हारटोला स्थित सपाही नदी में नहाने चार युवक पहुँचे थे।एक युवक कि डूबकर मौत हो गई। मृतक का नाम देवा राम उर्फ देवराज 20 वर्ष बताया जा रहा है जो चुटिया थाना क्षेत्र के गोसाईटोली का रहने वाला था।बताया जा रहा है कि देवा अपने अन्य तीन साथियों के साथ स्कूटी से सपाही नदी में नहाने गया था।नदी में उतरने के दौरान एक युवक का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया।अपने साथी को डूबता देखरक देवा बचाने कूद गया और डूबते दोस्त की जान बचाने के दौरान देवा खुद गहरे पानी में चला।वहीं डूब रहे दोस्त बच गया।डूबने से देवा की मौत हो गयी।वहीं घटना के बाद मृतक के तीनों साथी शव को नदी में ही छोड़कर कर भाग निकले।वहीं नदी में कपड़ा धो रही महिला ने घटना की जानकारी गांव के लोगों और नामकुम पुलिस को दी।पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतू रिम्स भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

वहीं मृतक के परिजनों ने थाना में दोस्तों द्वारा उसकी हत्या करने की बात कही है पर देर रात तक परिजनों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है ।वहीं पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी महिला थी घटना स्थल पर उसके अनुसार नहाने के क्रम में डूबने से मौत हुई है।

कर्मिला कच्छप ने बचाने की कोशिश

नदी में देवा के डूबने पर उसका दोस्त तो भाग गया लेकिन नदी में कपड़ा धो रही कर्मिला कच्छप ने युवक को बचाने की भरपूर प्रयास की लेकिन नहीं बचा पायी।कर्मिला कच्छप ने बताई की एक स्कूटी पर सवार चार लड़का नदी नहाने आया था।उसी दौरान एक युवक का पैर फिसला और नदी में डूबने लगा।

उसके साथी उसे बचाने की कोशिश करने लगे उसी दौरान डूबते युवक को गहरे पानी से निकालने के दौरान देवा (मृतक) खुद डूबने लगा और उसके साथी बच गया।वहीं अन्य दोस्त खड़ा होकर चुपचाप उसे देखने लगा।वहीं युवक को डूबता देखकर महिला ने अपनी साड़ी खोल उसके पास फेंका पर युवक साड़ी पकड़ नहीं सका।और डूबने लगा।इस दौरान नदी के आसपास भी कोई ना था।महिला दौड़कर गांव की ओर भागी और कुछ लोगों को बुलाया पर युवक की मौत हो चुकी थी।इधर उसका दोस्त भाग गया था।

error: Content is protected !!