Ranchi:ग्रामीण एसपी ने ग्रामीण इलाके के डीएसपी,थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
राँची।राँची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने ग्रामीण इलाके डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ कि बैठक।बैठक में कहा कि दुष्कर्म और अपहरण के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए। इन मामलों में किसी भी हाल में लापरवाही नहीं बरतें। आदेश का पालन नहीं किया गया तो संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण एसपी गुरुवार को अपने कार्यालय में इलाके के डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक कर रहे थे।बैठक में ग्रामीण एसपी ने थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की। निर्देश दिया कि हर हाल में जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करें। उन्होंने थानेदारों से कहा कि एक साल के भीतर जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापण करें। उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। संपत्ति मूलक कांडों का निष्पादन और शराब के अड्डों पर लगातार छापेमारी करें। उन्होंने 15 अगस्त को लेकर सभी थानेदारों को क्षेत्र में गश्त लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि स्थान बदल-बदलकर वाहन चेकिंग करें। संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करें। होटलों में ठहरे हर व्यक्ति का सत्यापन किया जाए।
कई पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
ग्रामीण एसपी ने बैठक में कांडों का उद्भेदन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सिल्ली डीएसपी खिस्टोफर केरकेटा,नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार,पुलिस निरीक्षक अनगड़ा राजकुमार यादव,ओरमांझी पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार,रातू थाना प्रभारी आभास कुमार,पिठोरिया पुलिस निरीक्षक रविशंकर,अनगड़ा पुलिस निरीक्षक बृजेश कुमार, मुरी थानेदार बबलू कुमार, रातू थाना एसआई रंजय कुमार, एसआई अनगड़ा संजय कुमार दास, एसआई चंद्रिका कुमार, आरक्षी रवि कुमार सिंह शामिल हैं।