Ranchi:ऑपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ हटिया ने 10 किलो गांजा किया जप्त,दो गिरफ़्तार

राँची।दिनांक 19.05.2023 को आरपीएफ हटिया,जीआरपी हटिया तथा आरपीएफ राँची मण्डल की फ्लाइंग टीम द्वारा सम्मिलित रूप से हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन संख्या 18452 पूरी हटिया एक्सप्रेस के आगमन पश्चात दो व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में प्लेटफार्म पर निकास गेट की तरफ जाते देखा।जिसमें एक व्यक्ति के पीठ पर कुछ भारी सामान लदा हुआ था, संदेह होने पर उन व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई तथा उसके बैग की तलाशी ली गईं ।जिसपर उसके अंदर गांजा पाया गया। तत्काल इसकी सूचना हटिया आरपीएफ ने अपने वरिष्ठ ऑफिसर राँची मंडल के इंचार्ज पवन कुमार को दिया। जिनके निर्देशानुसार तमाम औपचारिकता को पालन कर 10 किलो गांजा जिसकी कीमत 1,20,000 रुपए (एक लाख बीस हजार) आंकी गई। जिसे जब्ती सूची बनाकर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जीआरपी हटिया को अगली कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जांच दल में उपनिरीक्षक दीपक कुमार,उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी,महिला उपनिरीक्षक साधना कुमारी शामिल थे।

error: Content is protected !!