राँची रिम्स में होगा कोरोना मरीजों की जांच,लैब तैयारी में जुटी है प्रबंधन..
राँची।राँची वासियों के साथ झारखण्ड वासियों के लिए एक राहत भरी ख़बर आयी है।सूबे में जमशेदपुर के बाद झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की जांच की जाएगी, इसके लिए रिम्स में व्यापक तैयारियां चल रही है।रिम्स के डॉक्टर की मानें तो एक हफ्ते के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों का सैंपल टेस्ट यहां शुरू हो जाएगा।
रिम्स में इक्विपमेंट इंस्टॉलेशन का काम कल से शुरू हो जाएगा।जिसका एक हफ्ते में फंक्शनल हो जाने की बात कही जा रही है।गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड में एकमात्र जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में ही कोरोना संबंधित टेस्ट की सुविधा थी जिसमें काफी समय लग जाता था।
अब रिम्स में भी लैब खुल जाने से कम समय में टेस्ट संभव हो पायेगा।कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए रिम्स प्रबंधक तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि किसी भी परिस्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
आकाश सिंह