Ranchi:इनामी नक्सली गिऱफ्तार,फिल्मी अंदाज में डीएसपी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम ने दबोचा है,AK-47 के साथ पकड़ाने की सूचना है….

राँची।राजधानी राँची पुलिस के बड़ी सफलता मिली है।राँची पुलिस ने एक इनामी नक्सली को दबोचा है।बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली के पास से हथियार सहित कई समान बरामद हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर नक्सली को दबोचा है।सूत्रों की माने तो AK-47 जैसे घातक हथियार के साथ पकड़ाया है।हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली पश्चिमी सिंहभूम इलाके का है।खूँटी और चाईबासा जिले में कई घटनाओं के अंजाम दिया है।राँची के एयरपोट थाना क्षेत्र में रह रहा था।पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली सोमवार रात राँची पहुँचा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने मंगलवार की सुबह फिल्मी अंदाज में घेराबंदी की और गिऱफ्तार किया है।फिलहाल गिऱफ्तार उग्रवादी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

फोटो-फाइल

रिपोर्ट:रोहित सिंह,राँची।

error: Content is protected !!