Ranchi:काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जा रहे 13 बच्चियों का रेस्क्यू किया,सीडब्यूसी को सौंपा,दो लोगों को हिरासत में लिया है।

राँची।जिले के ओरमांझी पुलिस ने शनिवार को काम दिलाने के नाम पर हजारीबाग से तमिलनाडु भेजी जा रही 13 लड़कियों को टोल के पास बस से उतारकर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया,इनमें अधिकांश नाबालिग हैं।जिनकी उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है। वहीं लड़कियों को ले जा रहे दो आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपी में सज्जाद आलम हजारीबाग और अभिषेक कुमार काठीटांड़ रातू का निवासी है।बताया गया कि अधिकांश लड़कियां विष्णुगढ़, टाटीझरिया, सिरका,दारू, एक चतरा के सिमरिया की रहनेवाली है।मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि काम दिलाने के नाम पर हजारीबाग से कुछ नाबालिग बच्चियों को बाहर ले जाया जा रहा है। एसएसपी के निर्देश पर ओरमांझी पुलिस ने पुंदाग टोल प्लाजा के पास हजारीबाग से राँची आनेवाली बस को रोककर सभी 13 बच्चियों को उतार लिया। थाना में पूछताछ करने के बाद सीडब्ल्यूसी भेज दिया। इधर, दोनों आरोपियों ने बताया कि तमिलनाडु में इन सभी को कपड़ा फैक्ट्री में काम करने के लिए ले जाया जा रहा था। एक बच्ची ने कहा कि दोनों हम लोगों को काम कराने के लिए ले जा रहे हैं।

error: Content is protected !!