Ranchi:चाकूबाजी में तीन युवक घायल,गांजा पीने से मना किया तो युवकों पर चाकू से किया हमला

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुलटोली कडरू में चाकूबाजी से तीन युवक घायल हो गया।वहीं चाकू चलाने वाले युवक फरार हो गया।पुलटोली के पास कुछ युवक नदी के किनारे नशा कर रहा था।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली।इसी बीच कुछ युवक गांजा पी रहे युवकों को कहीं और जाकर गांजा पीने बोला।इसी से गंजेड़ी युवक स्थानीय युवक से उलझ गया और चाकूमार कर भाग गया।जिससे तीन युवक को चाकू लगा है।जिसका नाम छोटु गुप्ता,रॉकी झा,युवराज बताया जा रहा है।वहीं पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर सदलबल और अरगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँचीं।मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!