राँची:हटिया स्टेशन संकट मोचन रामनवमी पूजा समिति की कमिटी गठित,नंदन यादव संरक्षक, इंदरजीत सिंह सह-संरक्षक,अमित पांडेय बने अध्यक्ष।
हटिया स्टेशन संकट मोचन रामनवमी पूजा समिति की कमिटी गठित। नंदन यादव संरक्षक, इंदरजीत सिंह सह संरक्षक, अमित पांडेय बने अध्यक्ष।
राँची।हटिया स्टेशन संकट मोचन रामनवमी पूजा समिति की नई कमिटी गठित कर ली गयी है। मंदिर प्रांगण में मीटिंग की गई। पुरानी कमिटि भंग की गई एवं नई समिति बनाई गयी। पिछले साल के बजट को पास किया गया और इस साल के बजट पे चर्चा की गई। इस साल 24वा साल है पूजा समिति का। दिनांक 2 अप्रैल को पूजा का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ 2 अप्रैल को ही भव्य संध्या जागरण का आयोजन किया गया है। अगले दिन 3 अप्रैल को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। दोपहर 2 बजे से शाम तक भोग वितरण किया जाएगा।
रामनवमी के दिन चना, गुड़, शर्बत का वितरण किया जाएगा।इंदरजीत सिंह ने कहा कि रामनवमी के दिन ही मंडली झांकी लोग की अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता होगी एवं उसी दिन पुरस्कृत किया जाएगा। महिलाओं, बुर्जुग एवं बच्चो के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ को देखते हुए पूरे मैदान में बैरिकेटिंग की जाएगी। समिति इस प्रकार है।
संयोजक – संजय सिंह, अजय सिंह, अंजनी सिंह, बिनु सिंह, छोटन सिंह,काली सिंह, विजय सिंह, राकेश सिंह।संरक्षक – नंदन यादव,सह संरक्षक – इंदरजीत सिंह,अध्यक्ष – अमित पांडेय,कार्यकारी अध्यक्ष- दीपक कुमार, संजय सिंह ,सचिव – चंदन यादव ,कोषाध्यक्ष – बबलू यादव, वरीय उपाध्यक्ष – रितेश, भोला यादव, अरुण बाउरी, रजनीश सिंह, संतोष यादव ,उपाध्यक्ष – कवींद्र सिंह, पवन, गौतम बाउरी,सोमनाथ,, बंटू सिंह, आकाश रजवार, आकाश कुमार, अमन यादव,राज कुमार, राजेश ,मंत्री – शैन्तनु यादव , अभिषेक कुमार, अभिषेक सिंह,संजय कुमार, अभिजीत बाउरी, करण मांझी।