Ranchi:प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में दूसरे दिन रामायण पाठ जारी रहा,कोरोना महामारी के चलते इस बार सिर्फ 9 कन्याओं द्वारा रामायण पाठ हो रही है,हर साल 351 कन्याएं शामिल होती थी।
राँची।राँची के प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवरात्र के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी का रूप आचार्य जनार्दन पंडित के द्वारा पूजन किया गया।कोरोना गाइडलाइन के चलते इसमें मुख्य जजमान विकास साहू एवं 11 जजमान पूजन में भाग लिया।इस बार कोरोना महामारी के चलते रामायण पाठ में कुछ ही कन्याओं के द्वारा की जा रही है।हनुमान दल सत्संग सभा के द्वारा रामायण पाठ का दूसरा दिन स्वामी सत्यनारायण बाबा द्वारा रामायण पाठ में 9 कन्या द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा।
रामायण पाठ आयोजन समिति के विजय कुमार साहू, कैलाश केसरी,विजय तिर्की ,बाबुलाल ठाकुर, रोहित ठाकुर, विनोद श्रीवास्तव,गोपी अग्रवाल,छोटू शर्मा, नीरज साहू, धीरज साहू,सोनू, अमन श्री इन सभी का भागीदारी रहा है।इस बार का आयोजन बृहद पैमाने पर नहीं किया जा रहा है।लेकिन सदियों से चली आ रही पूजा में कोई कमीं ना हो उसके लिए आयोजक कोरोना गाइडलाइन के मध्ये नजर रखते हुए कर रहे हैं।