राँची रेलवे स्टेशन:पाँच गांजा तस्कर गिरफ्तार,राउरकेला से नोएडा 68 किलो गांजा ले जा रहा था,आरपीएफ की टीम ने पकड़ा

राँची।राँची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम चैकिंग के दौरान स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन में पांच गांजा तस्कर को पकड़ा है।तस्कर 68 किलो गांजा उड़ीसा के राउरकेला स्थित अंगूल से नोएडा दिल्ली ले जा रहे थे।आरपीएफ की टीम ने पांचों आरोपी को जीआरपी राँची के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में शशि शेखर कुमार और विवेक भारती गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के सुखारी गांव का रहने वाला है।जबकि अन्य तीन आरोपी बिहार के भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचड़ी निवासी सोमनाथ कुमार, अभिलेष कुमार और जिन्नो कुमार मंडल का नाम शामिल है। तस्कर राउरकेला से गांजा नोएडा ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचता था। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।

error: Content is protected !!