Ranchi:आज अपराह्न 06:00 से 15 नवम्बर की रात्रि 11:00 बजे तक सम्पूर्ण राँची नगर निगम क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू….

राँची।अनुमंडल दंडाधिकारी सदर ने सम्पूर्ण राँची नगर निगम क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी है। यह निषेधाज्ञा 14 नवंबर के अपराह्न 06:00 बजे से 15 नवंबर की रात्रि 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा। सूचना मिली थी कि राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ की ओर से 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान से रैली निकाली जाएगी, जो चल कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और नंग-धडंग प्रदर्शन भी होगा। 15 को भगवान बिरसा मुंडा जयंती व झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम रांची में प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का राँची में कार्यक्रम संभावित है। उक्त घेराव-प्रदर्शन व अन्य इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने की संभावना है। इसके साथ ही विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने और लोक शांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है। इस दौरान कोई भई बिना सक्षम प्राधिकार के पूर्वानुमति के किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना (सरकारी कार्यक्रमों को छोड़कर) नहीं कर सकता।

error: Content is protected !!