Ranchi:आईपीएस बनकर फोन किया और कहा लड़की के मोबाइल पर आपका आपत्तिजनक वीडियो है डिलीट कराओ और 39 हजार ठगे…
राँची।आईपीएस बनकर फोन किया और कहा कि आपका आपत्ति जनक वीडियो लड़की के मोबाइल पर है अगर डिलीट नहीं करवाएं तो अरेस्ट कर लेंगे। यह कह धुर्वा सेक्टर टू निवासी मो.जियाउल हक से 39 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में मो. जियाउल हक ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल पर एक लड़की थी। उसने कुछ देर उनसे बात की। फिर उनके फोटो को एडिट कर ब्लैक मेल करने लगी। इसके बाद उन्हें एक अन्य अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को आईपीएस बताया। उसने कहा कि अपना वीडियो डिलीट करवाओ नहीं तो तुम्हें अरेस्ट कर लेंगे। उसने एक और नंबर दिया और कहा कि यह नंबर सोशल मीडिया वाले का है। उससे बात कर अपना वीडियो डिलीट करवाओ। मो.जियाउल ने उक्त नंबर पर कॉल किया। उसने पहले कहा कि वीडियो डिलीट करने के लिए 12950 रुपए लगेगे। मो. जियाउल ने पैसे भेज दिए। फिर उसने कहा कि लड़की के मोबाइल पर आपका वीडियो है इसलिए आपका मोबाइल हैक करना रहोगा। इसके लिए और 25900 रुपए लगेगे। मो. जियाउल ने फिर पैसे भेज दिए। इसके बाद उन्हें ना कोई फोन आया और ना ही कोई वीडियो डिलीट किया गया। इसके बाद मो. जियाउल समझ गए कि उनके साथ ठगी हुई है।