राँची पुलिस जमीन माफिया पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया,एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने गिरफ्तार जमीन दलाल को पहले पैदल घुमाया, फिर गाड़ी में बैठाकर ले गया

राँची।राजधानी राँची में भू-माफिया के खिलाफ एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के तेवर देख सख्त हुई राँची पुलिस।एसएसपी के निर्देश पर नामकुम थाना पुलिस ने गिरफ्तार जमीन दलालों को सड़कों पर पहले पैदल घुमाया फिर गाड़ी में बैठाकर से लेकर गया।राँची में सक्रिय भू-माफिया सब अब तेवर ना दिखाये।कप्तान का आदेश है इसी तरह राँची पुलिस कार्रवाई करेगी।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को जमीन विवाद के आरोपी अशोक पासवान अपने साथियों के साथ नाम बदलकर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से मिलने उनके ऑफिस गए थे।एसएसपी ने जब अशोक से नाम पूछा तो अपना नाम सही नहीं बताया।उसके बाद एसएसपी कुछ शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को बुलाया और तीन लोगों पूछताछ के लिए थाना भेज दिया।इसी दौरान पता चला कि इसमें से दो लोग नामकुम थाना कांड संख्या 134 के आरोपी है और फरार चल रहा है।उसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली थाने से नामकुम थाना अशोक और रंजीत को लाया गया।वहीं एक युवक पुलिस से झुठबोलकर कोतवाली से निकल गया।जिसे पुलिस उसका डिटेल लेकर कार्रवाई में जुटी है।बता दें राँची के एसएसपी चंदन सिंहा ने जिला के सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिया है।जमीन माफिया के खिलाफ कारवाई करने में किसी प्रकार नरमी ना बरतें।जिन जमीन माफिया पर मामले दर्ज हैं उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

इस सम्बंध में नामकुम थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नामकुम थाना में दिनांक 17 मार्च,2023 को एक जमीन के एक बहुत बड़े प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया गया था एवं उस क्रम में मारपीट,जानलेवा हमला,अवैध आग्नेयास्त्र से फायरिंग की घटना घटी थी।इसके संबंध में नामकुम थाना कांड संख्या 134/23 दिनांक 17.03.23 धारा 147/148,149,326,307,506 भादवि एवं 25(1-B)a/26/27 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया था। उस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अशोक पासवान एवं अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत भुटकुमार उर्फ रंजीत पाहन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रसारित किया जा रहा है।

एसएसपी राँची


प्रेस विज्ञप्ति में आगे बताया कि अशोक पासवान एक जमीन कब्जा करने वाला दलाल एवं अपराधी है। यह भी उल्लेखनीय है कि जमीन दलाल अशोक पासवान,जो स्वयं नामकुम थाना के कांड का आरोपी है, वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने और जमीन के संबंध में पैरवी करने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में गया था।उसके बातचीत और गतिविधि को संदिग्ध पाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने तत्काल पूछताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के लिए नामकुम थाना को निर्देशित किया था।
थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि आगे भी जमीन दलालों एवं जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।गिरफ्तार आरोपी अशोक पासवान