Ranchi:नाबालिग छात्रा के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार…

नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।नाबालिक राजधानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छठी क्लास की छात्रा है।वही अरगोड़ा थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।नाबालिग के साथ दुष्कर्म की जानकारी शुक्रवार की रात पुलिस को तब मिली,जब नाबालिक को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर उसका बयान दर्ज कराया गया।

नाबालिग ने अपने बयान में दुष्कर्म का आरोप अपने पड़ोस में रहने वाले कुलदीप भगत पर लगाया है। गिरफ्तार कुलदीप भगत को आज पुलिस जेल भेजेगी। नाबालिग ने बताया है कि वह 11 अगस्त को वह अपने भाई के साथ ट्यूशन पढ़ कर वापस लौटी। लौटने के बाद उसका भाई खेलने चला गया और वह घर में अकेली थी। इसी बीच कुलदीप उसके घर में घुसा और उसके साथ रेप किया। इस दौरान विरोध करने व रोने पर आरोपी ने उसे धमकी दी। डर की वजह से नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को नहीं दी। कुछ दिन बाद जब तकलीफ होने लगी,तो उसने माता पिता को बताया।इसके बाद मामला सामने आया है।

error: Content is protected !!