राँची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,अंतरराज्यीय शराब कारोबार का भंडाफोड,दो ट्रक अवैध शराब के साथ माफिया सहित चार गिरफ्तार
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची की पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड किया है।राँची के एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यालय 1 डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीआईटी ओपी और खेलगांव ओपी इलाके से दो ट्रक शराब बरामद किया है,और कार्रवाई करते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।आगे की कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि तस्कर के द्वारा राँची से भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार ले जाने की तैयारी थी,लेकिन इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।इस कारोबार का मुख्य सरगना पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके खिलाफ यूपी और पंजाब में दर्जनों मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार हुए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे सिंडिकेट के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।बताया जा रहा खेलगाँव ओपी के लालगंज में गोदाम हैं।वहीं से अवैध शराब का कारोबार चला रहा था।पुलिस की कार्रवाई जारी है।