Ranchi:पुलिस ने पांच पशु तस्कर को 14 पशुओं के साथ किया गिरफ्तार,बिहार से बंगाल ले जा रहा था

राँची।नामकुम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते तस्करी के लिए बिहार से बंगाल ले जा रहे 14 गोवंशीय पशु के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।साथ ही पुलिस ने तीन पिकअप वैन (बीआर 03जीबी 5074 )(बीआर 03जीबी 5158),(बीआर 26जीबी 1160) जब्त किया है। गिरफ्तार तस्करों में संजय सिंह, पिता स्वर्गीय रामाधार सिंह, रविन्द्र यादव ,पिता तितिर सिंह, रोहित कुमार ,पिता स्वर्गीय धनजी यादव, तीनों जगदीशपुर, जिला भोजपुर निवासी,पारसनाथ प्रसाद,पिता स्वर्गीय हरिश्चंद्र राम एवं समशुल अंसारी,,पिता तैयब अंसारी,काराकट गोरारी, रोहतास निवासी शामिल हैं।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर रिंग रोड में जांच अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में तीनों पिकअप वैन को रोककर जांच की गई जिसमें दो वैन में पांच-पांच एवं एक वैन में चार गोवंशीय पशु रखें थे। सभी पशुओं के चारों पैर रस्सी से बंधे हुए थे एवं तिरपाल से ढका हुआ था। पुछताछ में तस्करी के लिए बंगाल लें जाने की बात स्वीकार की।कोरोना जांच के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा।

नाबालिग सहित दो चोर गिरफ्तार

नामकुम पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोवाडीह लक्ष्मीनगर स्थित घर में चोरी का प्रयास करने के आरोप में अकबर रज्जा ,पिता मोहम्मद कुदरत,मौलाना आजाद कालोनी एवं एक नाबालिग को पकड़ा है ।अकबर को जेल भेजा गया,जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा गया। मामले में घर मालिक प्रमिला कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराया था।

error: Content is protected !!