राँची पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर दिनेश जी उर्फ रवि को किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी है..

राँची।टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर दिनेश जी उर्फ रवि को राँची पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुमका से दिनेश को बीते 14 सितंबर की शाम 7.30 बजे गिरफ्तार किया है।राँची पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं गिरफ्तार उग्रवादी के निशानदेही पर छापेमारी में भी कई इलाकों में हो रही है।बताया जा रहा है कि राँची पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

दिनेश के दस्ते का चार उग्रवादी को हजारीबाग पुलिस ने किया था गिरफ्तार

हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना की पुलिस ने बीते दस सितंबर को बुंडू गांव से दिनेश के दस्ते के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था।गौरतलब है कि उग्रवादी राँची जिले के बुढ़मू, चतरा जिले पिपरवार और हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में सक्रिय था। चार फरवरी 2022 को दिनेश के दस्ते ने बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित साडम गांव में लेवी नहीं देने पर तालाब निर्माण में लगे हाइवा और पोकलेन को फूंक दिया था।

error: Content is protected !!