राँची:दिन दहाड़े मेनरोड से बाइक सवार अपराधियों ने 1.83लाख की लूट,पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

राँची:झारखण्ड की राजधानी रांची में दिन-दहाड़े 1.83 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है.मामला लोअर थाना क्षेत्र का है।हिंदुस्तान स्टोर सप्लाई कंपनी के कर्मचारी अमृत प्रसाद रुपए की वसूली करके फिरायालाल चौक से सुजाता चौक के पास जा रहे थे इसी दौरान में बैंक ऑफ इंडिया से आगे बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने अमृत प्रसाद से रुपया भरे थैला छीनकर फरार हो गए.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

रुपए की वसूली करके लौट रहे थे कर्मचारी:-

हिंदुस्तान स्टोर्स सप्लाई कम्पनी के कर्मचारी अमृत प्रसाद जो कि गिरिडीह के राज धनवार से कम्पनी का रुपया कलेक्शन करके रात में घर वापस आया था.सुबह ऑफिस में रुपया जमा करने जा रहा था.बता दे कि बरियातू स्थित घर से अमृत प्रसाद ऑटो से अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और वहां से पैदल क्लब बिल्डिंग के सामने स्थिति ऑफिस में आ रहे थे.उसी बीच दो पल्सर बाइक सवार ने रुपए भरा थैला लेकर फरार हो गया.घटना के बाद अमृत प्रसाद लोअर बाजार थाना पहुंचे और इस मामले में शिकायत दर्ज करवाया है.दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से पहले पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है.

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस:-

इस मामले में लोअर बाजार थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि अमृत प्रसाद रुपए के कलेक्शन करने का काम करते थे उनसे मेन रोड में दो बाइक सवार अपराधियों के द्वारा रुपया लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है

error: Content is protected !!