Ranchi:पान गुमटी संचालक को मारकर अधमरा कर झाड़ी में फेंका,अस्पताल में चल रहा इलाज,स्थिति गंभीर,परिजनों के पास इलाज़ के लिए नहीं है पैसा

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल में पान गुमटी चलाने वाले अवधेश कुमार दांगी के साथ गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया है।अपराधियों ने मरा हुआ समझकर फेंक दिया।सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन ने रिम्स ले गया।अवधेश कुमार के चेहरे,सर व अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान है।देर रात परिजन उसे रिम्स ले गए जहां इलाज नहीं किया गया।बोला गया है अभी कोई डॉक्टर नहीं है।इसके बाद परिजन सैम्फोर्ड अस्पताल ले गए।परिजनों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करा दिया है परंतु उनके पास इलाज़ के लिए पैसा नहीं है।वहीं डाक्टर ब्रेन में सूजन होने की बात कहते हुए ऑपरेशन की बात की।उसके लिए अस्पताल की ओर से एक से डेढ़ लाख रुपए जमा करने को कह रहा है।परिजन अब पैसों का इंतजाम में लगा है।वहीं अपराधियो ने पान गुमटी का भी ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है।इधर नामकुम थाना पुलिस ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत अभी नहीं मिला है।पुलिस घायल व्यक्ति का बयान लेगी।अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है।वहीं आरोपियों की

error: Content is protected !!