Ranchi:दो महिलाओं से छिनतई, एक का चेन और एक से मोबाइल छिन भागे अपराधी….

 

राँची।अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ छिनतई की घटना हुई है। एक से चेन और एक से मोबाइल छिन अपराधी फरार हो गए। इस संबंध में दोनों ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्या नगर हरमू निवासी अमृता सिन्हा से दो बाइक सवार युवकों ने एजी कॉलोनी के पास चेन छिन लिया और फरार हो गए। अमृत सिन्हा ओल्ड एजी कॉलोनी अपनी बीमार माँ से मिलने के लिए जा रही थी। छिनतई करने वाले युवकों की उम्र 25 से 28 साल के बीच थी। वहीं बरियातू की रहने वाली सरस्वती कुमारी (34) चापू टोली चौक के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान बाइक से तीन युवक पीछे से आए और एक ने उनके हाथों से मोबाइल छिन लिया और चापू टोली चौक की ओर भाग निकले।

error: Content is protected !!