Ranchi:बैंक से पैसा लेकर घर जा रहे पूर्व स्टेशन मास्टर से डेढ़ लाख की छिनतई….

 

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सदाबहार चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसा लेकर निकले बुजुर्ग से पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने डेढ़ लाख की छिनतई कर ली।भुक्तभोगी जॉन लकड़ा नामकुम इलाके के पलाण्डू के रहने वाले हैं एवं रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं।

जानकारी के अनुसार घर निर्माण के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर थैला में लेकर घर लौट रहे थे।बैंक से कुछ दूर पैदल जाने के क्रम में काला पल्सर बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे एवं हाथ से थैला छीन कर नामकुम बाजार की ओर फरार हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की। डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय भी जांच करने थाना पहुंचे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे अपराधी को पकड़ने में जुटी है।

error: Content is protected !!