Ranchi:नियोजन नीति के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 23 पर नामजद व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज…

राँची।नियोजन नीति के विरोध में सोमवार को कांके रोड में प्रदर्शन करने वाले 23 पर नामजद और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।गोंदा थाना में अंचल अधिकारी बेड़ो सुमन्त तिर्की ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी मे बताया गया है कि झारखण्ड सरकार के नई नियोजन नीति के विरोध में झारखण्ड स्टेट स्टूडेन्ट यूनियन के बैनर तले आन्दोलनकारी छात्र नेताओं तथा छात्रों के द्वारा 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम रखा गया था।

दंडाधिकारी ने प्राथमिकी में बताया है कि सोमवार को आन्दोलनकारी छात्र नेताओं के नेतृत्व में लगभग 500 छात्रों के द्वारा दिन में लगभग 01:00 बजे मोरहाबादी मैदान से जुलूस निकाला गया,जिसे मोरहाबादी टीओपी के पास बैरिकेटिंग में रोका गया। उक्त स्थल पर आन्दोलनकारी छात्रों को रोके जाने पर बड़ी संख्या में छात्रगण मुख्य रास्ते को छोड़कर गली – कुचों के रास्ते हातमा होते हुए काँके रोड़ होते हुए मेरे प्रतिनियुक्ति स्थल राम मन्दिर चौराहा, काँके रोड़ बैरिकेटिंग तक दिन में लगभग 02:00 बजे पहुँच गए तथा सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे और बैरिकेटिंग पार करने का प्रयास करने लगे।

बताया कि सदर अनुमण्डल पदाधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय के परिसर के चारों तरफ 200 मीटर की परिधि में 144 निषेधाज्ञा लागू की गई थी, जिसकी सूचना समाचार पत्रों में समाचार के रूप में तथा ध्वनी विस्तारक यंत्र के द्वारा भी दी गई थी। छात्रों द्वारा राम मन्दिर चौराहा, काँके रोड़ को जाम कर दिए जाने एवं बैरिकेटिंग तोड़कर मुख्यमंत्री आवास की ओर आगे बढ़ने का प्रयास करने पर ध्वनी विस्तारक यंत्र द्वारा वरीय पदाधिकारियों द्वारा पुनः छात्रों को धारा 144 लागू होने के संबंध में जानकारी देते हुए सड़क जाम हटाने एवं मोरहाबादी मैदान जाकर अपना विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही गई, परन्तु छात्रों के नहीं मानने एवं धारा 144 का उल्लंघन करते हुए राम मन्दिर चौराहे के पास काँके रोड को जाम कर देने के कारण सड़क अवरूध हो गया एवं अनेक स्कूली बस एवं एम्बुलेंस गाड़ी भी भीड़ में लगभग एक घण्टे तक फंसी रही। इस दौरान घटना स्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक, राँची, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, राँची, अनुमण्डल पदाधिकारी, राँची एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर तथा अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आन्दोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे कुछ छात्रों एवं नेताओं को हिरासत में लेकर बस में बैठा कर कैम्प जेल, बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी भेज दिया गया, जिन्हें पुलिस द्वारा निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। इस दौरान धक्का मुक्की होने के कारण कुछ लोगों को हल्की चोट आयी।

आन्दोलनकारी छात्रों का नेतृत्व निम्नलिखित व्यक्ति कर रहे थे, जिनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है

1.श्री देवेन्द्रनाथ महतो, 2.सुश्री बेबी महतो, 3. श्री मोतीलाल महतो, 4.श्री मनोज यादव 5. श्री पंकज कुमार 6.श्री उदय मेहता, 7.श्री धर्मपाल महतो, 8.श्री सोमनाथ महतो, 9.श्री सुभाष महतो, 10.श्री छुटु राम महतो, 11.श्री मुकेश कुमार, 12. श्री नीरज कुमार महतो, 13.श्री शैलेन्द्र महतो, 14. श्री सुधीर कुमार राम, 15.श्री फुलचन्द महतो, 16.श्री सोमती उराँव, 17.श्री मनोज उराँव, 18.श्री अमनदीप मुण्डा, 19.श्री योगेन्द्र चन्द्र भारती, 20.श्री नाशपती महतो, 21.श्री बिन्देश्वर महतो, 22.श्री सावना महतो, 23.श्री योगेन्द्र महतो एवं अन्य शामिल है।

error: Content is protected !!