Ranchi:अवैध कोयले की ढुलाई करने वालों से वसूली का नया तरीका,नोट सड़क पर फेंको ! फेंके पैसा को उठाने का पुलिस का वीडियो वायरल…..

राँची।अवैध कोयले की ढुलाई करने वाले से पैसे लेने का पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है।यह वीडियो राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के चौक का है।जहां एक पुलिसवाला बाइक से अवैध कोयला ढुलाई करने वाले से पैसे लेते हुए कैमरे में कैद हो गया।यह वायरल वीडियो है जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है

वायरल हुए इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है,कि बाइक पर सवार से अवैध कोयला की ढुलाई करने वाला सड़क पर पैसे गिरा देता है। थोड़ी देर बाद वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी उसे हाथ से जाने का इशारा करता है, जिसके बाद वह कोयला लेकर चले जाता है। जिसके बाद पुलिसकर्मी टहलता हुआ वहां आता है जहां बाइक रुकी हुई थी और वहां गिरा हुआ पैसा उठाकर अपनी जेब में रख लेता है।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है।वीडियो की सत्यता जांच की जारी है।अगर सही पाया गया तो पुलिस पर कारवाई की जा सकती है।

error: Content is protected !!