Ranchi:पड़ोसी ने 7 साल की नाबालिग बच्ची को बहला कर दुकान में ले जाकर किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

डोरंडा पुलिस ने आरोपी मो. इकबाल को किया गिरफ्तार, कराया गया कोविड जांच, आज भेजा जाएगा जेल

राँची।राजधानी राँची के डोरंडा में सात साल की बच्ची के साथ उसके ही एक पड़ोसी मो. इकबाल (28) ने बहला फुसला कर दुष्कर्म किया। डोरंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। कोविड जांच के बाद उसे गुरुवार को जेल भेजा जाएगा। घटना मंगलवार की है। नाबालिग बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। उसी दौरान उसका पड़ोसी मो. इकबाल उर्फ विक्की भी वहां पहुंचा। उसने बच्ची को चॉकलेट देने का लालच दिया और अपनी दुकान में ले गया। बच्ची को दुकान में ले जाकर मो. इकबाल ने उसके कपड़े उतार दिए, फिर उसके साथ गलत किया। बच्ची रोती हुई जब अपने घर गई तो मां ने उससे पूछा क्या हुआ। बच्ची ने पूरी बात बताई। इसके बाद बच्ची को लेकर उसके माता पिता डोरंडा थाना पहुंचे। डोरंडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डोरंडा स्थित रिसालदार नगर में छापेमारी की और आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी इकबाल शादी सुदा नहीं है। वह किराना की दुकान चलाता है। इधर पुलिस ने घटना के बाद बच्ची का मेडिकल कराया है और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी मो. इकबाल को कोविड जांच के लिए बुधवार को भेजा गया।

बच्ची को आरोपी मो. इकबाल ने कहा था किसी को नहीं बताना

बच्ची के साथ गलत करने के बाद आरोपी मो. इकबाल ने उसे डराया था कि वह इस बारे में किसी को नहीं बताएगी। बच्ची काफी डर गई थी। इसलिए वह रो रही थी। जब बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो उसकी मां ने उसे पूछा की क्या हुआ। पहले बच्ची डरी हुई थी तो उसने कुछ नहीं कहा, लेकिन उसे रोता हुआ देख मां ने फिर पूछा तो उसने पूरी बात बता दी।

error: Content is protected !!