RANCHI:तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार,अर्टिगा कार में 5 किलो अफीम और 150 किलो डोडा ले जा रहा था,नामकुम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्यवाही..
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान अफीम के साथ दो अफीम तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे।सुबह 9 बजे पु.नि.सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार नामकुम थाना,राँची को गुप्त सूचना मिली कि एक आर्टिका गाड़ी सं0- JH01DB- 8028 में काफी मात्रा में डोडा और अफीम को लादकर अवैध तस्करी हेतु ले जाया जा रहा है।इस सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी ने खुद दुर्गा सोरेन चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 10.00 बजे दिन में एक आर्टिका गाड़ी सं0- JH01DB – 8028 टाटा की तरफ से आती दिखी । जिसे साथ गये पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया।उक्त आर्टिका गाड़ी स0 JH01DB- 8028 का तालाशी लिया तो उसमें 05 किलो 100 ग्राम अफीम तथा 150 किलो डोडा पाया गया।उक्त गाडी में बैठे दो व्यक्तियों ( 1 )वाजिद हुसैन उम्र 24 वर्ष , पिता खालिद हुसैन , सा0- बरही , थाना बरही , जिला हजारीबाग एवं ( 2 ) मो 0 जहाँगीर उम्र 37 वर्ष पिता अब्दुल रज्जाक , सा0- लस्करी , थाना बरही , जिला हजारीबाग से उक्त डोडा एवं अफीम के बारे में पुछताछ किये तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिये ।
थाना में कड़ाई से पूछताछ की-
पकड़ाये दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पुछताछ करने पर दोनो ने बताया कि अफीम ओर डोडा लीबुडीह से ला रहे हैं।बताए निशानदेही पर ग्राम लिबुडीह , थाना नामकुम जिला राँची में छापामारी कर अफीम तस्कर उदय पाहन,पिता अर्जुन पाहन को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से कुल 12 किलो डोडा बरामद किया गया है।बरामद अफीम एवं डोडा का बाजार में कुल कीमत करीब 10 लाख रूपये है इस संबंध में नामकुम थाना काण्ड सं0- 118/20 दि0- 13.02.20 धारा – 15 ( C ) / 18 ( B ) / 25 / 29 NDPS Act 1985 का काण्ड दर्ज किया गया है।
काण्ड में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम – पता : ( 1 ) – वाजिद हुसैन उम्र 24 वर्ष , पिता खालिद हुसैन , सा0- बरही , थाना बरही , जिला हजारीबाग । ( 2 ) -मो 0 जहाँगीर उम्र 37 वर्ष , पिता अब्दुल रज्जाक , सा0- लस्करी , थाना बरही , जिला हजारीबाग । ( 3 ) – उदय पाहन उम्र 50 वर्ष , पिता अर्जुन पाहन , सा0- लिबुडीह , थाना नामकुम जिला राँची।
बरामद सामान :
( 1 ) 05 किलो 100 ग्राम अफीम ( 2 ) 172 किलो डोडा । ( 3 ) आर्टिका गाड़ी सं0- JH01DB – 8028 ( 4 ) -04 मोबाईल फोन है।