Ranchi: ना फिल्म बनी,ना रिलीज हुआ,हो गई 65 लाख की ठगी,चुटिया थाने में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज.
राँची।फिल्म बनाने के नाम पर 65 लाख रुपए की ठगी हो गई। ठगी के शिकार लोअर पीपी कंपाउंड निवासी अनिल कुमार चौधरी को जब समझ में आया तो उन्होंने ठाणे निवासी सुधा तिवारी, नेहा शांडिल्य और राजेश तिवारी के विरुद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। अनिल कुमार चौधरी के अनुसार उन्होेने सुधा तिवारी के साथ सरेंडर नाम की फिल्म जिसका बजट ढाई करोड़ रुपए था, उसमें पैसा लगाने के लिए करार हुआ। अनिल ने 25 प्रतिशत राशि लगाने को तैयार हो गए। राँची में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। सुधा तिवारी उनकी बेटी नेहा और फिल्म से जुड़े अन्य लोग रांची पहुंच गए थे। सभी स्टेशन रोड स्थित होटलों में ठहरे हुए थे। इस दौरान अनिल चौधरी ने उन्हें फिल्म निर्माण के लिए कई बार में 65 लाख रुपए दिए और एग्रीमेंट पेपर पर साइन भी किया। लेकिन ना पिक्चर बनी और न ही रिलीज हुई। तब वे समझ गए कि उनके साथ 65 लाख की ठगी हुई है। फिर अनिल चौधरी ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।इधर चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।