राँची के मुरी में सड़क हादसे में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत..

राँची।मूरी थाना क्षेत्र के जामतोला में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. शनिवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में दोनों की जान चली गई।दोनों ही बाइक से घर आ रहे थे और इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों के शव के चिथड़े उड़ गए. वहीं ट्रक का ड्राइवर, ट्रक को मौके पर छोड़ भाग निकला।

पुत्र को कोचिंग से घर लेकर जा रहे थे पिता
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जयंत बनर्जी और उनके बेटे जीत बनर्जी की मौत हो गयी. जयंत का बेटा जीत बनर्जी जो नौवीं क्लास का छात्र था. शनिवार सुबह वो जामतोला में कोचिंग क्लास करने गया था. जयंत अपनी बाइक से उसे लेने के लिए वहां पहुंचे थे।

मौके पर ट्रक छोड़ फरार हुआ चालक
कोचिंग क्लास के खत्म होने पर जयंत अपने बेटे को लेकर बाइक से घर की ओर निकले इसी दौरान सीमेंट लदा ट्रक तेज रफ्तार में सामने आ गया और दोनों को कुचल दिया।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ही अपने ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी मुरी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

error: Content is protected !!