Ranchi:बंदर को कुत्तों की झुंड ने घेर कर किया घायल,पुलिस वाले ने बचाया,लाया गया थाने…….

राँची।राजधानी राँची में रविवार की सुबह अरगोड़ा थाना के पास एक बंदर को कुछ एक दर्जन कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और उसे काट कर घायल कर दिया। उसी समय अचानक एक पुलिस वाले की नजर उक्त बंदर पर पड़ी और वे उसे कुत्तों से बचाने के लिए पास पहुंच गए। जैसे ही बंदर ने पुलिस वाले को देखा वह उनके पास आ गया। फिर उनकी बाइक पर आकर बैठ गया। उसके बाद पुलिस वाले ने बंदर को थाना लाया। उसे खाने के लिए दिया। काफी देर तक बंदर थाना परिसर में ही रहा।पुलिस ने इसी बीच वन विभाग टीम को भी सूचना दी।

error: Content is protected !!