Ranchi:ईंट भट्ठा में उग्रवादियों ने की गोलीबारी,दो मजदूर घायल,उग्रवादियों ने पर्चा छोड़ा,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के जोभिया में उग्रवादियों ने धावा बोलकर राजन साहू के ईंट भट्ठा में गोलीबारी की।बताया जाता है कि उग्रवादियों की गोलीबारी में दो मजदूर मांडर निवासी 40 वर्षीय राजकुमार व लातेहार निवासी 25 वर्षीय सोमरा उरांव घायल हो गये। जिनका इलाज कराया जा रहा है। मजदूर के पैर में गोली लगा है। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने एक हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा है,जिसमें ठेकेदार, ईंट भट्ठा संचालक, कोयला व्यवसायी को पुलिस का मुखबिरी बंद करने,जंगल जमीन को बचाने की बात लिखा गया है। पर्चा में माओवादी के कोयल संख जोनल कमिटी के नाम से जारी किया गया है।घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी लातेहार के जंगलों में प्रवेश कर गये।

इधर घटना के संबंध में मजदूरों ने पुलिस को बताया की उग्रवादी लातेहार जिला के जंगल के ओर सात आठ की संख्या में आये थे। उग्रवादियों का नेतृत्व कर रहा उग्रवादी वर्दीधारी था।ईंट भट्ठा में आते ही कार्यरत मजदूरों से भट्ठा संचालक राजन साहू का मोबाइल नम्बर मांगा।जब तक मजदूर कुछ समझ पाते उग्रवादियों ने गोली चला दी। इस गोलीबारी में दोनो मजदूरों के पैर में गोली लगी है घटना की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी व मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे व घायल मजदूरों को इलाज हेतु तत्काल रिम्स भेजवाया। उग्रवादियों द्वारा छोड़े गये पर्चे को जब्त कर संभावित जगहों पर छापामारी शुरू कर दिया है।मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने घटना की पुष्टि कर पर्चा मिलने की बात कही है।

error: Content is protected !!