Ranchi:जमीन कारोबारी के घर देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग,घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों में तोड़फोड़ की,सीसीटीवी में कैद हुई हरकत।

जमीन कारोबारी के घर देर रात फायरिंग

राँची।राजधानी राँची में अपराधी बेखौफ और बेलगाम है,अपराधियों ने जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई में एक बार फिर गोलीबारी की है। गोलीबारी का आरोपी बीनू गोप एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार की देर रात एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हराटांड़ गांव में देर रात जमीन कारोबारी गंगा साहू के घर पर करीब दर्जन भर अपराधियों ने हमला किया। रात के सवा दो बजे हथियार से लैस होकर पहुंचे अपराधियों की पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अपराधियों ने घर में करीब 10 राउंड गोली चलाई। साथ ही घर के बाहर खड़ी गंगा साहू की चार गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!