Ranchi:बिना जांच पड़ताल किये घर में नौकरानी रखा,चौथे दिन ही मोबाईल और टैब लेकर भाग गई,रेलवे स्टेशन में पकड़ी गई

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना पुलिस ने पटेल कंपाउंड में एक व्यक्ति के घर काम करने वाली एक युवती को राँची रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की मदद से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का मोबाइल व टैब बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पटेल कंपाउंड के रहने वाले अरविंद पटेल चार दिन पहले छोटी उर्फ ललिता कुमारी नामक युवती को बिना सत्यापन के ही घर में काम करने के लिए रखा था।इसी दौरान ललिता सोमवार को मौका देख घर से अरविंद पटेल का महंगा मोबाईल और टैब की चोरी कर भाग निकली। जब ललिता को घर से गायब पाने के बाद घर वाले उसकी तलाश करने लगे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके बाद घर के सामानों की जांच की गयी तब पता चला की युवती मोबाईल व टैब लेकर भाग गयी है। उसके बाद मामले की जानकारी चुटिया थाना पुलिस को दी गयी।

इधर पुलिस ने बताया की भुक्तभोगी के द्वारा शिकायत मिलने के बाद अरोपी लड़की की तलाश में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में की जा रही थी।उसी दौरान आरपीएफ की मदद से स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

error: Content is protected !!