Ranchi:घर के बाहर अखबार पढ़ रहे जेएमएम नेता फलिंद्र मुंडा को अपराधियों ने कनपटी में सटाकर मारी गोली,लेकिन फायर नहीं होने से बाल-बाल बचे….

.

राँची।जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में घर के बाहर जेएमएम नेता सह पूर्व मुखिया फलिंद्र मुंडा को अपराधियों ने गोली मारी। लेकिन वे बाल-बाल बच गए।यह घटना जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के उरुगुट्टू में हुई है।जहां गुरुवार को फलिंद्र मुंडा उरुगुट्टू स्थित अपने घर के सामने सुबह 6 बजे अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो अज्ञात अपराधियों ने फलिंद्र मुंडा की कनपट्टी में रिवॉल्वर सटाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन फायर नहीं होने से वे बच गए। इसके बाद एक अपराधी को उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अपराधी किसी तरह छूटकर बाइक में बैठा और दूसरे अपराधी के साथ फरार हो गया।

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।फलिंद्र मुंडा को किस विवाद में अपराधियों ने गोली मारने की कोशिश की अब तक इसके पीछे का वजह सामने नहीं आ पाया है,पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!