Ranchi:विक्षिप्त युवक ने सड़क पर मचाया उत्पात,वाहनों में की तोड़फोड़,मची अफरा-तफरी,स्थानीय लोगों ने रस्सी से बांध पुलिस को सौंपा

राँची।राजधानी राँची के कोकर चौक के पास रविवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक विक्षिप्त युवक सड़क पर आने जाने वाले वाहनों पर पत्थर चला कर तोड़फोड़ करने लगा। युवक ने लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान वह अचानक किसी वाहन के ऊपर चढ़ जाता तो कभी पत्थर लेकर आने जाने वाले वाहनों पर फेंकने लगता। इस बीच कई बार युवक हादसे का शिकार होते होते बचा। मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस मौके पर तुरंत नहीं पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और उसके हाथ बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया।

मानसिक स्थिति ठीक नहीं, पुलिस भेजेगी रिनपास

मिली जानकारी के अनुसार विक्षिप्त युवक राँची के कोकर इलाके का ही रहने वाला है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। थाने में पहुंचने के बाद भी उसने जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस उसे इलाज के लिए रिनपास भेजने की तैयारी कर रही है।

error: Content is protected !!