Ranchi:तेज रफ्तार में इनोवा के चालक ने संतुलन खोया,वाहन अनियंत्रित होकर पलटी,दो लोगों की मौत,एक घायल,सभी मध्यप्रदेश के हैं

राँची।जिले के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड गोल चक्कर के पास मंगलवार को एक इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।मृतक का नाम राशिद मंसूरी और नईम खान है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम 4 बजे इनोवा कार जिसका नम्बर एमपी 09 एमजी 0005 पर सवार तीन व्यक्ति कहीं जा रहे थे। उसी समय कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे ये हादसा हुआ। इस इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल व्यक्ति का नाम इमरान खान जो मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं। वहीं दोनों मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इस घटना की जानकारी मेसरा ओपी प्रभारी को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा और घायल को अस्पताल पहुँचाया।कार को जब्त कर थाना लाया।पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।

error: Content is protected !!