Ranchi:पार्सल पूछताछ के नाम पर पांच रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करवाया और खाते से उड़ा लिया 82 हजार

राँची।पार्सल की जानकारी के लिए फोन किया तो एक अनजान नंबर से कॉल आया और पांच रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करवा कर खाते से 82 हजार रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में तुपुदाना इंडस्ट्रीयल एरिया में रहने वाले मदन गोपाल श्रीवास्तव ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 29 जनवरी की दोपहर तीन बजे उन्होंने अपने एक पार्सल की जानकारी के लिए कॉल किया। कॉल करने पर उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें एक लिंक था। लिंक पर पांच रुपए आन लाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। यह भी बताया गया कि आपका पार्सल लॉक है। उसे ऑन लाक करने के लिए पांच रुपए देना होगा। जैसे ही मदन गोपाल श्रीवास्तव ने पांच रुपए ट्रांजेक्शन किया उनके खाते से चार बार में 82 हजार रुपए की निकासी हो गई। जैसे ही उन्हें मैसेज आया तब समझ में आया कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गए है। इसके बाद उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!