Ranchi:पलक झपकते ही गले से सोने का चेन (मंगलसूत्र) छिनतई कर दो अपराधी फरार,महिला दुकान से सामान लेकर कार में बैठने जा रही थी…

राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र में दीपाटोली के पास भीड़ वाले इलाके में एक महिला के गले से सोने का चेन (मंगलसूत्र) छिनतई कर दो अपराधी फरार हो गया।इस सम्बंध में निशा कुमारी नामक महिला ने सदर थाना में मामला दर्ज करायी है।दर्ज प्राथमिकी में उन्होने बतायी है कि वो खेलगाँव हाउसिंग काम्पलेक्स का निवासी है।वो शाम 7 बजे दीपाटोली बांधगाड़ी में साईं जेनरल स्टोर्स से समान लेकर सड़क के दूसरी ओर खड़ी अपनी कार में बैठने जा रही थी।इसी बीच दो बाइक बार जो कि कोकर से खेलगाँव चौक कि ओर आ रहे थे। अचानक बाइक पर पीछे बैठा युवक ने उसके गले से चेन (मंगलसूत्र) झपटकर छीन लिया और दोनों खेलगांव चौक की ओर भाग निकला।पूरी घटना वहां दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।महिला ने पुलिस को सीसीटीवी का फुटेज भी आवेदन के साथ दी है।महिला के अनुसार चेन (मंगलसूत्र) की कीमत एक लाख से ज्यादा की है।इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।लेकिन अभीतक अपराधियों को नहीं पकड़ पायी है।महिला ने 5 फरवरी को मामला दर्ज करायी है।

error: Content is protected !!