Ranchi:फर्जी तरीके से ऑनलाइन परीक्षा देने वाली छात्रा अपने पिता के साथ गई जेल
राँची।राजधानी राँची के सदर थाने की पुलिस ने फर्जी तरीके से ऑनलाइन परीक्षा देने के मामले में पिता और उसकी पुत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल जाने वाले आरोपियों का नाम श्रुति कुमारी उर्फ राखी कुमारी और संजय यादव है। इस मामले में श्री इनफोटेक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र की संचालिका कंचन ने सदर थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी संजय यादव अपनी पुत्री श्रुति उर्फ राखी को गुड़िया बताकर उससे परीक्षा दिला रहे थे।इस सम्बन्ध में संचालिका ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उनके सेंटर में सीबीएसई-सीटेट की ऑनलाइन परीक्षा थी। सुबह साढ़े नौ से दिन 12 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होने से पहले वह और इनवीजिटर आरती कुमारी एवं ऑब्जर्वर प्रभात रंजन महतो ने हॉल की जांच की। इस दौरान श्रुति को टीम ने पकड़ा। उसके आधार कार्ड व एडमिट कार्ड की जांच की गई। पाया गया कि गुड़िया कुमार नामक छात्रा की परीक्षा दे रही थी। एटेंडेंटशीट में फोटो भी अलग थी। इसके बाद संचालिका ने युवती को सदर पुलिस के हवाले किया था।बताया जाता है कि पिता ने किसी दलाल के मार्फ़त सेटिंग किया था।लेकिन फंस गया और अपने तो जेल गया ही,बेटी को भी जेल भेजवा दिया।