Ranchi: गैस लीकेज से घर में आग लगने से एक बच्चा समेत तीन झुलसे, लाखों का नुक़सान

राँची। जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के हुआंगहातु सिंगारसराय गाँव में गैस सिलेंडर लीकेज होने से देर शाम एक घर में आग लग गई।आग लगने से घर मालिक महावीर मुंडा,पत्नी मुनी देवी एवं आठ माह की बच्ची मरशा कुमारी बुरी तरह जल गई।सभी घायलों को देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मुनी देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना शनिवार की रात सात बजे की है।

बताया गया कि गैस लीकेज होने की वजह से पूरे घर में आग लग गई जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।आग की लपेट देंख ग्रामीण आग बुझाने के लिए भागें।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।वहीं घायलों को बाहर निकाला।ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल भेजा है।

बताया गया को अगर गांव वाले तुरंत नहीं पहुँचते तो बड़ा हादसा हो जाता है।महिला बच्ची घर में फंस गई थी।

विधायक ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली

सूचना मिलते ही खिजरी विधायक राजेश कच्छप एवं रामपुर मुखिया महादेव मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी दी।विधायक ने बेहतर इलाज का आश्वासन दिया.

error: Content is protected !!