राँची:लम्बे समय से एक ही थाना में जमे अलग अलग थानों के 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया

राँची।राजधानी के थाना में लंबे समय से जमे मुंशी,बॉडीगार्ड, चालक पर गाज गिरी है। विभिन्न थाना में जमे 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।डीजीपी कार्यालय के आदेश पत्र के बाद इससे संबंधित अधिसूचना एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जारी कर दी। उन्होंने अविलंब पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में योगदान देने का आदेश दिया है। यह वैसे लोग है जो एक करीब पाँच से ज्यादा थाना में जमे थे।

कौन कौन पुलिसकर्मियों को किया गया है लाइन हाजिर

नाम – – थाना

अजित कुमार सिंह – बरियातू
नवीन कुमार -कोतवाली
शशि भूषण कुमार चुटिया
धीरेन्द्र कुमार – नामकुम
अरविंद पासवान – गोंदा
विकास कुमार – डीएसपी, सदर
बरनबास एक्का – कोतवाली
इंद्र कुमार यादव – अरगोड़ा
अनिल कुमार राम – सुखदेवनगर
विजय केरकेट्टा -ट्रैफिक, लालपुर

error: Content is protected !!