Ranchi:सड़क पर नकली सोने का कंगन गिराकर पांच ठगों ने युवक से 60 हजार रुपये ठग लिया,चुटिया थाना में मामला दर्ज

राँची।राजधानी राँची में हजारीबाग के केरेडारी का एक युवक ठगी का शिकार हो गया।राँची स्टेशन से बहू बाजार के बीच सोने का कंगन (बाला) पाने का झांसा देकर पांच लोगों ने हजारीबाग के केरेडारी निवासी निरंजन कुमार से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली़। इस संबंध में भुक्तभोगी ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़।बताया गया कि प्राइवेट कंपनी में काम करनेवाले निरंजन कुमात गुरुवार को ओड़िशा से राँची आये थे़। स्टेशन पर उतरने के बाद स्टेडियम रोड से होते हुए पैदल बहू बाजार की ओर जा रहे थे़। इसी दौरान उन्हें पांच आदमी मिले़।सड़क पर उन्होंने रोल गोल्ड का कंगन गिरा दिया।उसे जैसे ही वे उठाने लगे, पांचों आरोपियों ने कहा कि इसे हमने भी देखा है़।इसकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये होगी़ इसे बेचने पर लोगों को शक हो जायेगा़ इसे आप रख ले और 60 हजार रुपये दे दो।निरंजन ठगों के झांसे में आकर एटीएम को पेट्रोल पंप में स्वाइप करा 60 हजार रुपये पांचों को दे दिये।बाद में जांच कराने पर कंगन नकली निकला़।उसके बाद शुक्रवार को उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी़। पुलिस को आरोपियों का हुलिया भी बताया है।चुटिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीवी के जरिये ठग तक पहुँचने की कोशिश में लगे हैं।