Ranchi:दीवारों पर पहले उन गुनाहगारों का नाम लिखा,फिर दो बच्चों की माँ ने लगा ली फांसी,पति गिऱफ्तार,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।जिले के खलारी थाना क्षेत्र में विवाहिता चंदा देवी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है।मौत से पहले चंदा देवी ने अपने कमरे के दीवारों उन गुनहगारों का नाम भी लिखा है जिसकी वजह से वे खुदकुशी के लिए मजबूर हो गई थी। दीवार पर लिखी सुसाइड नोट में चंदा देवी ने पति दिलीप चौहान को मौत के लिए जिम्मेवार बताया है।बताया जाता है कि खलारी के रहने वाले दिलीप कुमार की शादी 2019 में चंदा देवी के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर चंदा को उसके पति और ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।इस बीच चंदा देवी को दो बेटियां भी हो गई इससे ससुराल वाले और भी नाराज हो गए और प्रताड़ना बेहद बढ़ गई।हाल के दिनों में चंदा देवी पर उसके पति 15 लाख रुपए मायके से लाने का दबाव डाल रहे थे।पैसे नहीं लाने पर लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी यहां तक की खाना-पीना तक नहीं दिया जा रहा था।

इधर चंदा देवी के भाई के बयान पर उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदा देवी के पति दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर खलारी डीएसपी अनिमेष नथानी ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला के द्वारा अपने ही घर में आत्महत्या कर लिया गया है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ जब अंदर गई तब सब हैरान हो गए,आत्महत्या करने से पहले चंदा देवी ने अपने कमरे की दीवारों पर चारों तरफ अपनी प्रताड़ना की कहानी लिपस्टिक से लिख डाली थी।किस तरह उसके पति उसे प्रताड़ित कर रहे थे। किस तरह उसे पैसों की मांग की जा रही थी, ससुराल में और कौन-कौन उसके साथ मारपीट किया करते थे यह सारी बातें उसने लाल स्याही से दीवाल पर लिख डाला था।चंदा ने अपनी माँ को संबोधन करते हुए भी लिखा था मुझे माफ कर देना माँ मैं अब हार गई हूँ।

बता दें कि इससे पहले चंदा देवी की माँ ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए थे। उनके अनुसार पुलिस उनकी बेटी की प्रताड़ना की शिकायत नहीं ले रही थी। उन्होंने खलारी थाना पर उनकी गुहार नहीं सुनने का आरोप लगाया था।

error: Content is protected !!